ताजा खबर

आंधी-तूफान, बारिश, कई इलाकों में बिजली गुल
10-Jun-2025 9:52 PM
आंधी-तूफान, बारिश, कई इलाकों में बिजली गुल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जून। राजधानी में तेज बारिश, और आंधी-तूफान की वजह से शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही है। समाचार लिखे जाने तक कुछ इलाकों में अभी भी अंधेरा है।

मंगलवार की शाम बादल गरजने के साथ तेज बारिश हुई है। आंधी-तूफान की वजह से शहर के ज्यादातर हिस्सों में बिजली गुल रही।

बारिश की वजह से निकासी नहीं होने की वजह से सड़कों पर पानी भरा रहा, और जाम की स्थिति बन गई। शहर के बाहरी इलाकों में मोवा, दीनदयाल उपाध्याय नगर, सुंदर नगर, कुशालपुर,सेजबहार, टिकरापारा आदि बड़ी संख्या बस्तियों में बिजली गुल हो गई। समाचार लिखे जाने तक विद्युत अमला मरम्मत में जुटा है, और कई जगहों पर अब भी अंधेरा है।


अन्य पोस्ट