ताजा खबर

हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित और वीरेंद्र तोमर की तलाश में छापे
10-Jun-2025 9:18 PM
हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित और वीरेंद्र तोमर की तलाश में छापे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जून। हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित (रूबी )और वीरेंद्र तोमर की तलाश में पुलिस ने उनके ठिकानों पर एक बार फिर दबिश दी। रूबी और रोहित से जुड़े लोगों पर भी छापा मारा। पुलिस की टीम वालफोर्ट सिटी में भी पड़ताल करेगी। इस मामले में पुलिस, रोहित के भतीजे दिव्यांश को गिरफ्तार किया है।


अन्य पोस्ट