ताजा खबर

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जून । डाक विभाग के टिकरापारा स्थित सार्टिंग हब (डाक छंटनी केंद्र)में दो कर्मचारियों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक की नाक फूट गई है और खतरे से बाहर है।
टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टल स्टोर डिपो परिसर में ही राजधानी और पूरे प्रदेश का डाक छंटनी केंद्र (सार्टिंग हब) संचालित है। जहां कल शाम की पाली में कर्मचारी डाक छंटनी में संलग्न थे। तभी रवि तिवारी (51) को आशीष पांडे ने अपने पार्सल विंग में काम करने कहा। रवि के इंकार करने पर आशीष ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। रवि ने गाली-गलौच से मना किया तो आशीष ने जान से मारने की धमकी दे हाथ मुक्के से हमला किया। इससे रवि की नाक फूट गई। मौके पर मौजूद कुछ वरिष्ठ अफसर,साथी कर्मचारियों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया और रवि को अस्पताल लेकर प्राथमिक इलाज कराया। रवि ने रात टिकरापारा थाने पहुंच धारा 296,115-2,351-2 के तहत मामला दर्ज कराया। आकाश अब तक पकड़ से बाहर है, और विभाग की ओर से भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इसी तरह से गंज इलाके के सुभाष नगर में सोमवार आधी रात सिंधु जाल 19 ने शुभम जाल 17 के साथ गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से और पंजे में पहने नुकीले पंच से हमला किया। कूंरा धरसीवां में पुरानी रंजिश पर भीम देवांगन व साथी ने शनिवार को राजेन्द्र धीवर 62 के साथ गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट की। बीती रात 10.30बजे इंद्रावती कालोनी केनाल रोड पर नदीम व उसके एक रिश्तेदार ने बृजनगर टिकरापारा निवासी मोहम्मद आज़म और उसके भाई के साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर बेल्ट से हमला किया।