ताजा खबर

हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
10-Jun-2025 2:44 PM
हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

कोर्ट परिसर खाली कराकर तलाशी, कुछ नहीं मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 10 जून। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सोमवार को कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। 'मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब' नाम के संगठन की ओर से हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर धमकी भरा ईमेल भेजा गया। मेल मिलते ही कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराया गया और पुलिस ने बम स्क्वॉड व स्निफर डॉग्स की मदद से सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

ईमेल अब्दुल नाम के व्यक्ति की आईडी (abdia@outlook.com) से भेजा गया था। इसमें कोर्ट परिसर में बम लगाने और उसे उड़ाने की बात लिखी गई थी। साथ ही इसमें अजमल कसाब को फांसी दिए जाने और कुछ लोगों की हिरासत को लेकर नाराजगी जाहिर की गई थी। मेल में इसे 'पवित्र मिशन' बताया गया और 'अमोनियम सल्फर बेस्ड आईईडी लगाए जाने का दावा किया गया।

धमकी की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मुताबिक, किसी भी खतरे की आशंका को देखते हुए कोर्ट परिसर को एहतियातन खाली कराया गया। बम डिटेक्शन डिवाइस और डॉग स्क्वॉड के साथ पूरी जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। चकरभाठा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में इस तरह की यह तीसरी धमकी है। दो महीने पहले कवर्धा कलेक्टर ऑफिस को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई थी और आठ महीने पहले बिलासपुर से दिल्ली जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की बात कही गई थी।


अन्य पोस्ट