ताजा खबर

देखें VIDEO : आकाश ने खुद बस्तर से ट्रांसफर लेने से मना किया था- शर्मा
10-Jun-2025 1:45 PM
देखें VIDEO : आकाश ने खुद बस्तर से ट्रांसफर लेने से मना किया था- शर्मा

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जून । कोंटा नक्सल विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश गिरिपुंजे आज पंचतत्व में विलीन हो गए। माना बटालियन में आयोजित शोक परेड के बाद मीडिया से चर्चा में डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा ने कहा कि आकाश बहादुर अफसर थे। आकाश ने खुद बस्तर से ट्रांसफर लेने से मना किया था।

बता दें कि आकाश गिरिपुंजे का तबादला राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद बस्तर किया गया था।


अन्य पोस्ट