ताजा खबर

सडक़ हादसे में भाजपा पार्षद की मां की मौत, भाई बाल-बाल बचा
10-Jun-2025 12:49 PM
सडक़ हादसे में भाजपा पार्षद की मां की मौत, भाई बाल-बाल बचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून।
मंगलवार सुबह राजनांदगांव शहर के चिखली रोड पर सडक़ हादसे में बेटे संग बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा जख्मी हुआ है। मृतिका चिखली-शांतिनगर के भाजपा पार्षद सुनील साहू की मां थी, वहीं घायल युवक पार्षद का भाई बताया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 10 से 11 बजे के आसपास चिखली की ओर से बाइक पर सवार होकर लीलाबाई साहू अपने बेटे के साथ शहर की ओर जा रही थी। इसी दौरान फ्लाई ओवर के पास ही एक मिक्सर मशीन भी शहर की ओर आ रहा था। इसी बीच बाइक सवार मिक्सर मशीन की चपेट में आ गए। 

 

हादसे में लीलाबाई को गंभीर चोट पहुंची और उसकी मौत हो गई, वहीं बाइक सवार युवक को भी चोट पहुंची है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इधर चिखली रोड पर हुए सडक़ हादसे के बाद लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई थी और रास्ता जाम  होने के हालात बन गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को हटाया और आवागमन को सुगम बनाया।


अन्य पोस्ट