ताजा खबर

झारखण्ड के थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 10 जून। मंगलवार तडक़े बालोद और दल्ली राजहरा के बीच कुसुमकसा के समीप 2 मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं 2 मजदूर घायल हो गए। अत्यधिक थके होने के कारण दो मजदूर पटरी पर ही सो गए, वहीं दो मजदूर आसपास बैठे थे। वे मजदूरी करने झारखंड से दल्लीराजहरा आए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दल्ली राजहरा से मजदूरी करने के बाद देर रात को पैदल कुसुमकसा की ओर जा रहे चार मजदूर पटरी पर अपनी थकान मिटाने बैठ गए। अत्यधिक थके होने के कारण दो मजदूर पटरी पर ही सो गए, वहीं दो मजदूर आसपास बैठे रहे।
9 जून को देर रात्रि के बाद निकले इन चारों मजदूरों को कुसुमकसा पहुंचते 10 जून की सुबह 4 बज गया। इधर मरोदा से दल्ली राजहरा की ओर आने वाली मालगाड़ी ने सभी चारों मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
इस दुर्घटना में मृत मजदूरों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए।