ताजा खबर

शराबी ने गला दबाकर पत्नी को मार डाला, ससुराल में की वारदात
10-Jun-2025 11:31 AM
शराबी ने गला दबाकर पत्नी को मार डाला, ससुराल में की वारदात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 10 जून। तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान इलाके में एक युवक ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अंकित लास्कर (25 वर्ष), निवासी लालखदान महमंद, ने 9 जून को अपने ससुराल जाकर इस वारदात को अंजाम दिया। मृतका मुस्कान की छोटी बहन अनामिका ने बताया कि आरोपी ने पहले उसे पैसे देकर सामान लाने के लिए भेजा और उसी दौरान मुस्कान की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या में उसने मुस्कान के गले में पहना हुआ काला मोटा धागा इस्तेमाल किया।

इस घटना की रिपोर्ट मृतका के पिता संतोष कुमार सूर्यवंशी ने थाने में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अंकित पहले भी शराब पीकर बेटी को मारता-पीटता था, जिसके चलते वह मुस्कान को कुछ समय पहले अपने घर ले आए थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल टीम को निर्देशित किया।  तोरवा थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।  उसे कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट