ताजा खबर

बंटवारे के विवाद में ग्रामीण ने परिवारजनों के साथ मिलकर कर दी बड़े भाई की हत्या
10-Jun-2025 11:31 AM
बंटवारे के विवाद में ग्रामीण ने परिवारजनों के साथ मिलकर कर दी बड़े भाई की हत्या

कुछ ही घंटों में नाबालिग सभी आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 10 जून। हिरीं थाना क्षेत्र के खरकेना गांव में आपसी बंटवारे को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। छोटे भाई ने अपनी पत्नी, बेटों और एक नाबालिग के साथ मिलकर बड़े भाई फेकूराम ध्रुव की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के चंद घंटों के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

घटना 8 जून की रात करीब 8:30 बजे की है। फेकूराम घर के बाहर खाना खाकर बैठा था, तभी उसका छोटा भाई लेखुराम, उसकी पत्नी महेशिया, बेटे मिलाप, ईश्वर और एक नाबालिग ने मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। मिलाप और ईश्वर ने लाठी-डंडों से हमला किया, वहीं नाबालिग ने सब्बल से फेकूराम के प्राइवेट पार्ट पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और नाली में गिर पड़ा।

घटना के समय मृतक की बहू और बेटा घर में मौजूद थे, जिन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजन घायल फेकूराम को 108 एम्बुलेंस की मदद से बिल्हा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिरीं पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, एएसपी ग्रामीण अनुज कुमार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डी.आर. टंडन के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में लेखुराम ध्रुव (छोटा भाई), महेशिया बाई (लेखूराम की पत्नी), मिलाप ध्रुव तथा ईश्वर ध्रुव (दोनों लेखूराम के बेटे) तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त लाठी, डंडा और सब्बल भी जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को 9 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट