ताजा खबर

डिफेंस प्रोजेक्ट वक़्त पर पूरे न होने पर क्या बोले वायु सेना प्रमुख?
30-May-2025 8:43 AM
डिफेंस प्रोजेक्ट वक़्त पर पूरे न होने पर क्या बोले वायु सेना प्रमुख?

एयर चीफ़ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने गुरुवार को डिफेंस सिस्टम की खरीद और डिलीवरी में हो रही देरी पर कहा कि ऐसा एक भी प्रोजेक्ट नहीं है, जो समय पर पूरा हुआ हो.

एयर मार्शल ने ये भी बताया कि कैसे भारत धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है.

एयर मार्शल ने कहा, हमें डील पर साइन करते वक़्त ही ये पता होता है कि वो चीजें समय पर कभी नहीं आएंगी. समय सीमा एक बड़ा मुद्दा है और मुझे तो ये लगता है कि एक भी परियोजना अपने तयशुदा समय पर पूरी नहीं हुई है. हम ऐसा वादा क्यों करें जो पूरा नहीं हो सकता?"

दिल्ली में हुए सीआईआई एनुअल बिजनेस समिट में उन्‍होंने कहा कि हम सिर्फ ‘मेक इन इंडिया’ की बात नहीं कर सकते.अब वक्त है ‘डिजाइन इन इंडिया’ का भी.

भारत सरकार स्वदेशी हथियार विकसित करने की कोशिश में लगी है. लेकिन अभी भी भारत के हथियारों बड़ा हिस्सा विदेश से आता है. कई बार इनकी ख़रीद के फ़ैसले और डिलीवरी में देरी हो जाती है. एयर चीफ़ मार्शल इसी संदर्भ में बात कर रहे थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट