ताजा खबर

कटारिया ने क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए स्थल का किया निरीक्षण
28-May-2025 7:52 PM
कटारिया ने क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए स्थल का किया निरीक्षण

अधिकारियों से ली जानकारी

रायपुर, 28 मई। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव  अमित कटारिया,सीएम शिखा राजपूत तिवारी, ने आज अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के अंतर्गत एल टू ट्रामा केयर सेंटर, 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट तथा इंटर्न हॉस्टल के प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया। उनके  साथ कालेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी, अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर एवं सहायक अधीक्षक डॉ. अनिल बघेल भी मौजूद रहे। 

अधिष्ठाता कार्यालय में आयोजित मीटिंग में उन्होंने अस्पताल व  महाविद्यालय की भावी कार्ययोजना तथा 25 मई को अस्पताल परिसर में घटित घटना के संबंध में ड्यूटी में मौजूद डॉक्टरों से जानकारी ली। स्वास्थ्य सचिव ने निर्देश दिया कि चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों का गंभीरता से उपचार किया जाए।


 कोविड तैयारियों पर चर्चा 

  स्वास्थ्य सचिव श्री कटारिया ने निरीक्षण के दौरान कोविड -19 केस की संभावित स्थितियों को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। इसके साथ ही संभावित कोविड मरीजों की जाँच के लिए बनाये गये ओपीडी, आईसोलेटेड वार्ड एवं उपचार व्यवस्थाओं की जानकारी ली।


अन्य पोस्ट