ताजा खबर

रायपुर में केंद्रीय विवि खोलने प्रधान से सांसद की चर्चा
21-May-2025 7:36 PM
रायपुर में केंद्रीय विवि खोलने प्रधान से सांसद की चर्चा

नई दिल्ली रायपुर, 21 मई। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिष्टाचार भेंट कर राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

श्री अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे के विकास, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, कृषि में आधुनिक तकनीकों के उपयोग और किसानों की आमदनी बढ़ाने जैसे विषयों को श्री चौहान के समक्ष उठाया। प्रधान से भेंट के दौरान रायपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना, स्किल डेवलपमेंट सेंटर और नवाचार केंद्रों की आवश्यकता पर भी बल दिया।


अन्य पोस्ट