ताजा खबर

रायपुर, 21 मई। शराब पीने के लिए पैसा न देने पर लोधीपारा चौक के पास बाइक और मोबाईल फोन लूटने वाले चार लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए। इनमें दो नाबालिग भी है। इनमें से एक पहले भी थाना पंडरी से हत्या के प्रयास, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है।
रविवार को शुभम कुमार जैन ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया था। वह अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के बाद तेलीबांधा से अपने अन्य दोस्तों आर्यन और जतिन के साथ अपनी - अपनी बाइक से पंडरी जा रहे थे। लोधीपारा चौक के पास पहुंचे थे।तभी एक इनोवा कार में कुछ लडके आये और शुभम व उसके दोस्तों को चिल्ला कर रोकने की कोशिश की । शुभम के दोस्त आगे निकल गये लेकिन वह अकेले पीछे था तो उसे रोककर गाली गलौच कर डराने धमकाने लगे और उसके दोस्तों को बुलाने के लिए बोले। शुभम ने उन्हें बुलाने के लिए अपने मोबाईल फोन से आर्यन को फोन लगाया तब फोन छीन लिए और आर्यन से बात कर उसको भी गाली गालौच कर धमकाया। एक ने शुभम की बाईक को चलाते हुए उसेे पीछे बैठाकर पंडरी की ओर ले जा रहा था तभी वह बाईक से कूद कर भाग गया। एक युवक मोबाईल फोन एवं केटीएम बाईक को लेकर भाग गया। सिविल लाईन धारा 296, 304, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी । इस दौरान घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज देखने के साथ का उनके इनोवा के जरिए भी आरोपियों को चिन्हांकित कर रही थी ।
इसमें मिली जानकारी पर पंडरी, खम्हारडीह के अब्दुला उर्फ पप्पु साहू, कैलाश टंडन उर्फ लूल्ली और दो नाबालिग को पकड़कर पूछताछ करने पर सभी लूट स्वीकारी। और उनसे लूट के मोबाईल एवं केटीएम बाईक सी जी 04 एम यू 3714 लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त किया । इनमें अब्दुला उर्फ पप्पु साहू पूर्व में भी थाना पंडरी से हत्या के प्रयास, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट एवं मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार
01. अब्दुला उर्फ पप्पु साहू 22 मोवा न्यू लक्ष्मी नगर मदरसा के पास पंडरी।
02. कैलाश टंडन उर्फ लूल्ली 18 खम्हारडीह सतनाम चौक के पास खम्हारडीह।