ताजा खबर

पांच वर्ष की मासूम टीके के रि एक्शन से जूझ रही, कान- आंख इनफेक्शन
21-May-2025 5:22 PM
पांच वर्ष की मासूम टीके के रि एक्शन से जूझ रही, कान- आंख इनफेक्शन

महीने भर से अधिक हो गए अस्पताल में, रायगढ़ के डाक्टरों ने रायपुर भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21  मई । 
5 वर्ष की यह मासूम पिछले एक महीने से अधिक समय से मेकाहारा में  भर्ती है। सक्ती  जिले डभरा ब्लॉक की रहने वाली इस बच्ची को टीकाकरण से
  रिएक्शन हो गया है। परिजनों मे पहले बच्ची को पहले रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में  भर्ती कराया था। लेकिन उसे वहां के डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिए है। वहीं इस मामले की शिकायत मिलने पर जिले कलेक्टर के द्वारा जांच टीम का गठन किया गया है। ये पूरा मामला 15 अप्रैल का बतायाजा रही है। जब ग्राम बांधापाली के आंगनबाड़ी केंद्र में मुन्नालाल बघेल की बेटी मानवी को नियमित टीकाकरण के लिए लाया गया था। एएनएम ने आरएचओ, मितानीन और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में टीका लगाया था।  

 

इस सन्दर्भ में परिजनों का कहना है कि बच्ची के शरीर में टीका लगने के बाद रिएक्शन शुरू हो गया था। जिसके बाद कलेक्टर को पत्र लिखकर बच्ची के दादा रामकुमार बघेल ने इस बात की शिकायत की है। 
सूत्रों के मुताबिक रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में 15 अप्रैल से बच्ची का इलाज चल रहा है। इस बच्ची के कान और आंख इनफेक्शन हो गया है। जिसकी वजह से बच्ची आंखें नहीं खोल पा रही है। वहीं इस मामले को लेकर उनके परिजन ये आरोप लगा रहे हैं कि टीका लगाने वाले एएनएम परिजन बात करने की कोशिश कर रहे हैं तो वह उसका कोई जवाब नहीं दे रहा है। बता दें कि परिजनों यह अभी आरोप लगाया है कि उस बच्ची को ओवर डोज दिया गया है या उसे गलत टीका लगाया है। फिलहाल कलेक्टर से परिजनों ने सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

वहीं दूसरी ओर कलेक्टर ने  एसडीएम डभरा, जिला कार्यक्रम, हिला एवं बाल विकास विभाग व अधिकारी मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को जांच कर  7 दिन के भीतर  रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट