ताजा खबर

एसईसीएल में लगा जांच शिविर, हर चौथा कर्मचारी निकला हाई बीपी का शिकार
20-May-2025 11:01 AM
एसईसीएल में लगा जांच शिविर, हर चौथा कर्मचारी निकला हाई बीपी का शिकार

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर 200 में से 50 कर्मचारियों को मिली विशेष चिकित्सकीय सलाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 20 मई। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के मौके पर एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने वाले हर चौथे कर्मचारी में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या पाई गई।

स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में कुल 200 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया, जिनमें से 50 से अधिक कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर सामान्य से अधिक पाया गया। चिकित्सा विशेषज्ञों ने उन्हें उचित परामर्श और जीवनशैली में बदलाव की सलाह दी।

शिविर के दौरान एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने भी बीपी जांच करवाई और कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।

शिविर मुख्यालय की चिकित्सा सेवा विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा पाठक के नेतृत्व में आयोजित किया गया। मेडिकल टीम में डॉ. श्रुतिदेव मिश्रा, डॉ. अरिहंत जैन (उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ. संजीवनी पाणिग्रही, डॉ. नेहा साहू (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे। टीम ने जांच प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संपन्न किया और हाई बीपी से पीड़ित कर्मचारियों को समय पर जागरूकता एवं चिकित्सकीय सुझाव प्रदान किए। विशेषज्ञों ने इसे "साइलेंट किलर" करार देते हुए कहा कि नियमित जांच और संतुलित जीवनशैली ही इसका इलाज है।


अन्य पोस्ट