ताजा खबर
एक वर्ष में 331 दुकानों में जांच का दावा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दवाओं की कीमतों पर नियंत्रण और निगरानी के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 331 मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 21 प्रतिष्ठानों में निर्धारित मूल्य का उल्लंघन पाया गया, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऐसी कार्रवाई का दावा राज्य में कार्यरत मूल्य निगरानी एवं संसाधन इकाई ने किया है। हालांकि समिति ने अधिक कीमत पर बेचने वाले मेडिकल दुकानों के नाम उजागर नहीं किए हैं।
पांच वर्ष पूर्व मार्च 21 को छत्तीसगढ़ में गठित मूल्य निगरानी एवं संसाधन इकाई ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर के प्रावधानों के अंतर्गत कार्य करते हुए प्रदेश में अधिसूचित औषधियों की कीमतों पर सतत निगरानी रखती है। इसी सिलसिले में, “वित्तीय वर्ष 2024-25 में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कुल 331 औषधि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इनमें से 21 प्रतिष्ठानों में अधिसूचित मूल्य का उल्लंघन पाया गया है।” उन्होंने यह भी कहा कि “इन सभी मामलों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी, नई दिल्ली के आईपीडीएमएस पोर्टल पर दर्ज कर लिया गया है। संबंधित संस्थानों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।”