ताजा खबर

पाकिस्तान ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उनके परमाणु हथियारों को लेकर की गई टिप्पणियों के लिए निंदा की है.
राजनाथ सिंह गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे.
राजनाथ सिंह ने कहा, "पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे ग़ैर ज़िम्मेदाराना तरीक़े से पाकिस्तान द्वारा भारत को अनेक बार एटमी धमकियां दी गईं. आज श्रीनगर की धरती से मैं पूरी दुनिया के सामने यह सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे ग़ैर ज़िम्मेदार देश के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं?"
"मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के एटमी हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी में लिया जाना चाहिए."
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि ये गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियाँ यह दर्शाती हैं कि पाकिस्तान की प्रभावी रक्षा और भारत की पारंपरिक आक्रामकता के ख़िलाफ़ उसके निवारण तंत्र को लेकर उनमें कितनी गहरी असुरक्षा और हताशा है. पाकिस्तान की पारंपरिक सैन्य क्षमताएँ भारत को रोकने के लिए पर्याप्त हैं, और इसके लिए भारत को 'परमाणु ब्लैकमेल' करने की ज़रूरत नहीं है.
बयान में कहा गया है कि भारत के रक्षा मंत्री की टिप्पणियाँ इस बात को भी दर्शाती हैं कि उन्हें संयुक्त राष्ट्र की आईएईए जैसी विशेष एजेंसी के दायित्वों और जिम्मेदारियों की कोई समझ नहीं है.
बयान में कहा गया है, "आईएईए और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यदि किसी चीज़ को लेकर चिंता करनी चाहिए, तो वह भारत में बार-बार होने वाली परमाणु और रेडियोधर्मी सामग्री की चोरी और अवैध तस्करी की घटनाएं हैं." (bbc.com/hindi)