ताजा खबर

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में त्राल इलाक़े के नादेर में संदिग्ध चरमपंथियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है.
कश्मीरी जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि पुलिस और सुरक्षाबल मौक़े पर तैनात हैं.
पुलिस ने कहा कि आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी.
अवंतीपुरा श्रीनगर से दक्षिण में 35 किलोमीटर दूर है.
इस मुठभेड़ पर कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक वीके बिरदी ने मीडिया से बात की.
उन्होंने कहा, "सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की गतिविधियों के बारे में इनपुट मिला था. इस सूचना के आधार पर, हमने उस इलाके की घेराबंदी कर दी थी. जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई. मारे गए कुछ आतंकवादियों के शव भी वहां देखे गए हैं."
"हालांकि उनकी पहचान और उनका संबंध किस संगठन से है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. क्योंकि क्षेत्र को सुरक्षित करने और अभियान को समाप्त करने की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रक्रिया को पूरा करने में थोड़ा समय लगेगा." (bbc.com/hindi)