ताजा खबर
टिल्लू होटल की गली में 8-10 दिन से लावारिस खड़ी है एक्टिवा
15-May-2025 7:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नो हेलमेट का चालान कट चुका है
रायपुर, 15 मई। सीजी 04lq 2708 नंबर की यह एक्टिवा लावारिस हालत में विगत 8-10 दिनों से लाखे नगर टिल्लू होटल की गली में खड़ी है। स्थानीय रहवासी रोजाना उसे इसी हालत में देख रहे हैं । पुलिस को सूचित करने को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है । इसके चालक पर नो हेलमेट का एक चालान 500रूपए का कट चुका है।
गली में कई अन्य आशकाएं चर्चा का विषय बनी हुई है। आते जाते लोग आशंका जता रहे कि चोरी के बाद पकड़े जाने के डर से इसे वहां छोड़ दिया होगा। या फिर किसी अनहोनी के बाद छोड़ दिया गया हो।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे