ताजा खबर

सिपाही की नौकरी लगाने दो लोगों से 13 लाख वसूली, जीआरपी कर्मी को जेल
15-May-2025 7:05 PM
सिपाही की नौकरी लगाने दो लोगों से 13 लाख वसूली, जीआरपी कर्मी को जेल

निलंबन आदेश कल संभव 

रायपुर, , 15 मई। पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले जीआरपी के हवलदार जय कुमार वर्मा गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एसआरपी द्वारा नियमानुसार कल उसके निलंबन का आदेश भी जारी कर दिया जाएगा।

 इस पर लमहेन्द्र सिंह मानसर 49  ग्राम परसदा पोष्ट बनारी तहसील अकलतरा जिला जांजगीर चांपा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था । पुलिस के मुताबिक वर्ष 2017 में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के द्वारा आरक्षक भर्ती विज्ञापन जारी हुआ था। इस पर महेंद्र ने अपने भाई भूपेन्द्र सिंह मानसर को जिला पुलिस बल राजनादगांव में आरक्षक पद हेतु आवेदन पत्र जमा कराया था कि आरोपी जय कुमार वर्मा छग० रेल्वे पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ था। बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में महेन्द्र सिंह मानसर से बातचीत के दौरान आरोपी जय कुमार वर्मा ने  नौकरी लेगाने का दिलासा देकर 10,00000 रूप्ये की मांग की।  उसने कुछ अन्य लोगों से भी  नौकरी दिलाने रकम  लेना बताया। इस पर महेंद्र  जो कि एक पैर से विकलांग है अपनी घर की माली हालत भाई के नौकरी लग जाने पर सुधर जायेगा यह सोचकर आरोपी के बातों में विश्वास किया एवं अपनी कृषि भूमि को गिरवी रखकर दिनांक 6 जून 18 को पुलिस भर्ती के अन्य आवेदक मनोज मिंज निवासी आरव्हीएच कालोनी खमतराई के घर में मनोज मिंज के परिवार उनकी मां श्रीमति राजकुमारी मिंज गवाह तिरथराम साहू के उपस्थिति में  9,00000 रूप्ये  एवं मनोज मिज की मां श्रीमति राजकुमारी मिंज ने  3,00000 रूप्ये जय  दिया गया।  एवं उसी दिन को महेंद्र ने  रेल्वे स्टेशन के पास एटीएम से शेष 1,00000 रूप्ये भी दे  दिया । इसके अलावा आरोपी द्वारा अपने गांव तरफ के कुछ लोगो को भी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रूप्ये ले लिया। पुलिस  भर्ती प्रक्रिया में भूपेन्द्र सिंह मानसर एवं मनोज मिंज फैल हो जाने के बाद जय  से रकम वापस मांगा। इस पर वह आज कल कहकर अभी तक रकम वापस नहीं किया। कुछ लोगो को अपने जमीन विक्रय कर पंचायत बैठक बाद वापस किया । वर्ष 2019 में महेन्द्र के चाचा के लड़की के शादी के  दौरान रकम मांग करने पर 2.00000 रूप्ये नगद वापस किया। शेष राशि के लिए आज कल कहकर  धोखाधडी करता रहा। इस पर  धारा 420 भादवी पंजीबद्ध कर आरोपी जय वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 गिरफ्तार आरोपी - जय कुमार वर्मा पिता केजूराम वर्मा उम्र 40 वर्ष साकिन कडार पोष्ट सेमार थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर हाल शाान्ति नायक का मकान डब्ल्यू आर एस


अन्य पोस्ट