ताजा खबर

बीजापुर, 15 मई। सुशासन तिहार के दौरे पर बीजापुर के गलगम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सुरक्षा जवानों से चर्चा की। जहां बड़ा खाना का आयोजन किया गया था । भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे के उद्बोधन की शुरुआत कर श्री साय ने कहा, हमें सरकार में आए डेढ़ साल हुए हैं, इस अवधि में हमने राज्य में एक अच्छा सुशासन देने का प्रयास किया है ।
हम राज्य में सुशासन को स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं ।आप लगातार अनेक कठिन नक्सल विरोधी ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। साय ने कहा कि मैं बस्तर में जवानों के बारे में लगातार डीजीपी गौतम से बात करता रहता हूँ ।आप 44 डिग्री की गर्मी में भी ऑपरेशन चलाते हैं।
ऐसे अदम्य साहस को मैं नमन करता हूँ ।मैं सुरक्षा कैम्प को सुविधा कैम्प कहता हूँ।
सुरक्षा कैम्प के माध्यम से अब बस्तर के सुदूर इलाकों में अनेक तरह की सुविधाएं पहुंच रही हैं।हमारी सरकार आई तो इस क्षेत्र में सबसे पहला कैम्प मूलेर में खोला गया ।आज मूलेर समेत आसपास के गांव में राशन की सुविधा, बिजली, स्वास्थ्य, स्कूल, मोबाइल टॉवर जैसी सुविधाएं मिलने लगी हैं।राज्य में मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य है, निश्चित रूप से फोर्स के जवानों के अदम्य साहस की बदौलत हम इस संकल्प को पूरा कर लेंगे ।
बस्तर में नियद नेल्ला नार ने स्थानीय लोगों से जुड़ने में अहम भूमिका निभाई है।