ताजा खबर
मनुस्मृति का अपमान करने के लिए राहुल गांधी हिंदू धर्म से बहिष्कृत: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
06-May-2025 9:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हरिद्वार, 6 मई। ज्योतिर्मठ बदरीनाथ धाम के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मनुस्मृति का अपमान करने के लिए हिंदू धर्म से बहिष्कृत कर दिया गया है।
यहां कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में इस बात की घोषणा करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि गांधी ने लोकसभा में किसी प्रसंग में सनातन धर्म के आधार मनुस्मृति का अपमान किया था।
शंकराचार्य ने कहा कि मठ से गांधी को इस संबंध में एक नोटिस भी दिया गया था लेकिन उन्होंने न तो इसके लिए क्षमा मांगी और न ही नोटिस का कोई जवाब दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘‘इसीलिए मठ ने मनुस्मृति का अपमान करने पर राहुल गांधी को विधिवत रूप से हिंदू धर्म से बहिष्कृत कर दिया है।’’ (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे