ताजा खबर

पांच लाख ऩगद, ट्रक भी जब्त
रायपुर, 3 मार्च। तीन माह पहले 11 टन छड़ बेचने वाले दो आरोपी सिवनी के दो युवक गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनसे छड़ बेचने से मिली रकम 5 लाख रूपये और ट्रक भी जप्त किया गया ।
इस गबन की रिपोर्ट भुवन सिंह ने थाना उरला में दर्ज करवाया था। पुलिस के मुताबिक 07.01.25 को ड्राइवर राजेश बघेल अपने ट्रक में 11 टन छड़ लोड कर उरला रायपुर से दहेज गुजरात के लिए रवाना हुआ। जो गन्तव्य स्थान तक माल न पहुंचाकर अमानत में खयानत किया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मोबाइल के कॉल डिटेल को जरिए तलाश कर रही थी। दोनों के सिवनी एमपी में होने की सूचना पर गई टीम ने राजेश बघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि ट्रक में फर्जी नम्बर लगा कर रायपुर के ट्रेडर्सवभुवन सिंह को झांसे में लेकर 11 टन छड़ लोड कर गबन कर माल बेच दिया है।आरोपी के अनुसार अन्य आरोपी दिलीप सूर्यवंशी के कब्जे से माल बिक्री रकम पाँच लाख नगदी जप्त कर दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी - 1.राहुल उर्फ़ राजेश उर्फ़ हर्षित 24 साल साकिन बस स्टैंड कानिवाड़ा जिला सिवनी मध्यप्रदेश
2. दिलीप उर्फ़ छोटू सूर्यवंशी 26 साकिन बरघट जिला सिवनी मध्यप्रदेश