ताजा खबर

रेल मंत्री से मुलाकात कर मंत्री साहू ने परियोजनाओं में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की
03-Dec-2024 2:55 PM
 रेल मंत्री से मुलाकात कर मंत्री साहू ने परियोजनाओं में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की

छत्तीसगढ़ के सांसद, विधायक भी रहे साथ

नई दिल्ली/ बिलासपुर, 3 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों और रेलवे परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और राज्यसभा के सभापति से मुलाकात कर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इन बैठकों में छत्तीसगढ़ के सांसद और विधायक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने राज्य के विकास और जनहित से जुड़े विषयों को प्रमुखता से उठाया।

तोखन साहू ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ की रेलवे परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने इन परियोजनाओं में आ रही चुनौतियों और आवश्यकताओं को मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया।

साहू ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों, रोजगार के अवसर, और खेल एवं युवा कल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। साहू ने राज्य की विभिन्न योजनाओं और उनकी प्राथमिकताओं को लेकर केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की।

राज्यमंत्री तोखन साहू ने राज्यसभा में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत किए। सभापति जगदीश धनकड़ की उपस्थिति में साहू ने मंत्रालय के कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी, जिसे राज्य के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।


अन्य पोस्ट