ताजा खबर

बिना बिल, बिल्टी के माल ट्रांसपोर्ट करते ट्रकों पर स्टेट जीएसटी की कार्रवाई
26-Aug-2023 8:36 AM
बिना बिल, बिल्टी के माल ट्रांसपोर्ट करते ट्रकों पर स्टेट जीएसटी की कार्रवाई

रायपुर, 26 अगस्त। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में स्टेट जीएसटी ने छापेमारी की है।बिना बिल के ट्रांसपोर्टिंग करने वाली गाड़ियों को जब्त किया है। अधिकारी ई-वे बिल और दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं।अधिकारियों ने 10-12 ट्रकों को जब्त किया है। छत्तीसगढ़ में जीएसटी ने औचक जांच अभियान तेज कर दिया है।जीएसटी की टीमें लोडेड ट्रकों को रोककर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रायपुर के सिविल लाइन्स स्थित जीएसटी कार्यालय के बाहर कई जब्त ट्रक खड़े हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिन ट्रकों के पास पर्याप्त कागजात नहीं थे, उन्हें जांच के लिए रोका गया है।  यह कार्रवाई दो दिन से चल रही है।जीएसटी ने छत्‍तीसगढ़ अचानक जांच अभियान तेज कर दिया है। स्‍टेट जीएसटी की टीमें एक साथ राज्‍य के अलग-अलग शहरों में जांच कर  रही है। जीएसटी की टीमें लोड ट्रकों को रोककर जांच कर रही है। रायपुर के सिविल लाइन में स्थित जीएसटी कार्यालय के बाहर जब्‍त की गई कई ट्रकें खड़ी हैं। अफसरों ने बताया कि जिन ट्रकों में माल के पर्याप्‍त दस्‍तावेज नहीं है उन्‍हें जांच के लिए रोका गया है। यह कार्यवाही दो दिन से चल रही है।


अन्य पोस्ट