ताजा खबर

'यूपी में का बा...’ गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस का नोटिस
22-Feb-2023 9:19 AM
'यूपी में का बा...’ गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस का नोटिस

Twitter/Neha Singh Rathore


उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘यूपी में का बा...’ जैसे कई गीत गाकर चर्चित हुईं लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में नेहा राठौर पर अपने गीतों से समाज में ‘वैमनस्य और तनाव’ फैलाने का आरोप लगाया गया है.

कानपुर देहात ज़िले की पुलिस की ओर से जारी इस नोटिस में ‘यूपी में का बा... सीज़न-2’ गीत के बारे में उनसे सात सवाल पूछे गए हैं.

पुलिस ने उन्हें तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है.

साथ ही यह भी कहा है कि यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं लगा तो उनके खिलाफ आईपीसी और सीआरपीसी की धाराओं के तहत प्रासंगिक कार्रवाई की जाएगी.

नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर जारी एक वीडियो में अपने घर पर पुलिस को नोटिस देते हुए दिखाया है.

इस वीडियो में वो पुलिसकर्मियों से पूछ रही हैं- कौन परेशान करवा रहा है आप लोगों को. इस पर पुलिस वाले कह रहे हैं कि ये तो आप परेशान करवा रही हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट