ताजा खबर

गूगल ने आज का डूडल भारतीय अभिनेत्री पीके रोज़ी के सम्मान में बनाया है. पीके रोज़ी मलयालम सिनेमा की पहली हीरोइन बनी थीं.
पीके रोज़ी का जन्म 10 फरवरी 1903 को केरल के तिरुवनंतपुरम (तत्कालीन त्रिवेंद्रम) में हुआ था. जन्म के समय उनका नाम राजम्मा था.
रोज़ी में बहुत कम उम्र से ही अभिनय के लिए जुनून था जो एक दिन हिम्मत में तब्दील होकर सामाजिक बंधनों से आगे निकल गया. उस दौर में अभिनय को, खासतौर से महिलाओं के लिए अच्छा पेशा नहीं माना जाता था.
ऐसे दौर में रोज़ी ने इन सामाजिक बेड़ियों को तोड़ने की ठानी. उन्होंने सिनेमा जगत में कदम रखा और मलायलम फ़िल्म 'विगाथाकुमारन' में अभिनय किया.
उनकी इस फ़िल्म का रिलीज़ होने से पहले और बाद में काफ़ी विरोध हुआ था.
हालांकि, उन्हें अपने जीवनकाल में कभी भी अपने काम के लिए पहचान नहीं मिली लेकिन रोज़ी की कहानी अभिनय की दुनिया में महिलाओं के प्रतिनिधित्व और योगदान को लेकर चर्चा ज़रूर छेड़ती है.
आज भी पीके रोज़ी की कहानी लोगों को प्रेरणा और प्रोत्साहन देने का काम करती है. (bbc.com/hindi)