ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 नवंबर । रायपुर, बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे पर आईं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मीडिया से दूरी बना कर चल रही है। एयरपोर्ट पर देश, प्रदेश के सभी प्रमुख न्यूज चैनल और अखबारों के संवाददाता उनसे चर्चा करने प्रस्थान गेट पर खड़े थे। श्रीमती ईरानी बाहर आईं ? चैनल्स के आईडी टेबल की ओर नजरें भी घुमाई लेकिन बिना चर्चा के आगे बढ़ गईं। उनके स्वागत में पहुंचे भाजपा के स्थानीय नेताओं ने भी इस ओर ईरानी का ध्यानाकृष्ठ नहीं किया। मीडिया के संवाददाताओं ने ईरानी को आवाज भी लगाया, लेकिन वह अनदेखी करते हुए कार की ओर बढ़ गईं।
संवाददाता, रैली को लेकर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने ईरानी को सीधे घेरा था और इसी पर उनकी प्रतिक्रिया चाहते थे। इसके अलावा ईरानी ने ठाकरे परिसर में भी मौजूद पत्रकारों से कोई बात नहीं की और बिलासपुर रवाना हो गई।
जबकि मीडिया उन्हें ही प्रचार देने शहर से 14-15 किमी दूर, सुबह-सुबह गए संवाददाताओं को मायूसी हाथ लगी। रंजन के आरोपों पर चुप्पी साध कर मानों वो उन्हें सही ठहरा रही थी।