ताजा खबर

@ArvindLBJP
-इमरान क़ुरैशी
कर्नाटक में महादेवपुर विधानसभा क्षेत्र में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने वाले बीजेपी नेता अरविंद लिंबावली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बाद में एक स्थानीय टेलीविजन चैनल पर कर्नाटक के पूर्व मंत्री ने अपनी कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि, "क्या मैंने उससे बलात्कार किया है कि आप ये सवाल पूछ रहे हैं."
इस पूरे मामले को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपना नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
घटना गुरुवार को पूर्व मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र के वरथुर इलाके की है. एक दिन बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला उन्हें ये बताने के लिए एक दस्तावेज दिखाती है कि उसके परिवार ने बरसाती नाले पर अतिक्रमण नहीं किया है.
अरविंद लिंबावली के निर्वाचन क्षेत्र में ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका के द्वारा अतिक्रमण और डिमोलिशन का मामला उठा, क्योंकि भारी बारिश के चलते कई जगह बाढ़ आ गई थी. इलाके में बड़े आईटी पार्क और अपार्टमेंट हैं.
वायरल वीडियो में अरविंद लिंबावली महिला पर चिल्ला रहे हैं और उनसे कागज छीनने की कोशिश करते हैं. वीडियो में महिला उन्हें बता रही हैं कि निर्माण करने की जरूरी परमिशन उनके पास था लेकिन अधिकारियों ने उनके घर से सटी एक दीवार को गिरा दिया है. वहीं अरविंद लिंबावली कह रहे हैं कि क्या तुम्हें शर्म नहीं आती.
विधायक महिला पर चिल्लाना जारी रखते हैं. महिला कहती है कि उन्हें किसी भी महिला से इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए. वहीं विधायक पुलिस को बुलाते हैं और उनसे इस तरह से बात करने के लिए महिला को थाने ले जाने के लिए कहते हैं. आखिर में एक महिला पुलिसकर्मी महिला को पकड़कर ले जाती है. महिला का कहना है कि वह कांग्रेस कार्यकर्ता है. इस मामले में कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और बीजेपी पर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा कि महिलाओं की सुरक्षा की बात कर बीजेपी पाखंड करती है. जिस तरह से आपकी (बीजेपी) पार्टी के अरविंद लिंबावली ने एक महिला के साथ लोगों के प्रतिनिधि होने के नाते गलत व्यवहार किया वह माफी लायक नहीं है. क्या आप में इस तरह के महिला विरोधी काम के खिलाफ बोलने की हिम्मत है? क्या अरविंद लिंबावली ने उस महिला से माफी मांगी?
इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए अरविंद लिंबावली ने कहा कि, “मैं माफी मांगने को तैयार हूं लेकिन आपकी पार्टी कार्यकर्ता ने राजकालुवे पर कब्जा कर लिया था और पिछले कई सालों से लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रही थी. अपनी पार्टी कार्यकर्ता को इसे खाली करने के लिए कहें. उसे अपना अहंकार बंद करने के लिए कहें.”
बाद में एक कन्नड टेलीविजन चैनल के रिपोर्टर ने विधायक से पूछा, “ इन इलाकों में बहुत अतिक्रमण है. क्या किसी महिला से इस तरह बात करना सही है? आपने कितने लोगों के साथ इस तरह से बात की है जिन्होंने बरसाती नाले पर अतिक्रमण किया हुआ है?”
इसके जवाब में अरविंद लिंबावली ने कहा, “आप मुझसे इस तरह से यह सवाल क्यों पूछ रहे हैं? आप इसे मुद्दा क्यों बना रहे हैं? क्या मैंने उसका रेप किया ?” (bbc.com/hindi)