ताजा खबर

सवा दो करोड़ का गांजा आलू की ट्रक में ओडिसा से, ठीक ठिकाने पर जब्त, पांच गिरफ्तार
14-Aug-2021 7:23 PM
सवा दो करोड़ का गांजा आलू की ट्रक में ओडिसा से, ठीक ठिकाने पर जब्त, पांच गिरफ्तार

एक ट्रक और दो कार भी जब्त, जीपीएम में पुलिस की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 

बिलासपुर, 14 अगस्त। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की पुलिस को अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के बड़े गैंग को पकडऩे में कामयाबी मिली है। गांजा वहीं जब्त किया गया, जहां उसको उतारा जाना था।

गौरेला थाना के प्रभारी युवराज तिवारी को सूचना मिली कि एक ट्रक सीजी 16 सी ई 9563 में भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है। यह ट्रक बिलासपुर की ओर से गौरेला की ओर पहुंच रहा है। साथ ही पायलटिंग करते हुए चल रही दो कारों में भी गांजा रखा हुआ है।

उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद घेराबंदी शुरू की गई। बन झोरका से जोगीपुर के बीच एक बाइक में सवार दो लोग गुजरे पुलिस ने उनका पीछा किया, पर वे भागने में कामयाब हो गए।  इसके पीछे ट्रक और दोनों कारें आ रही थीं, जिनको घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। पकड़े गए पूछताछ एक व्यक्ति बैसाखू बारीक (65) ओडिशा का है, जो बलांगीर जिले के बेहरा पाली का रहने वाला है। यह ट्रक मालिक है। दूसरा व्यक्ति उपेंद्र पासी (28) का है, जो बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाने के अंतर्गत आने वाले भगत गांव का रहने वाला है यह ट्रक का ड्राइवर है।

इसके अलावा आई 10 कार में दर्शन सिंह (49) मोदीपारा, संबलपुर, ओडिशा को तथा उसके साथ के आनंद सलमा (28), जो पीपली पाली जिला बौंद का रहने वाला है, उसे भी हिरासत में लिया गया। एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार इसके पीछे थी, इसमें सवार रमेश राठौड़ (36) को भी हिरासत में लिया गया, जो गौरेला थाने के ही बन झोरका गांव का रहने वाला है।

सभी आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद थाना लाया गया। उन्होंने बताया कि 12 चक्के वाली ट्रक में आलू लोड करके बलांगीर से निकले और 40 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कांटा माल गए। गांजा तस्करों ने वहां पहले से प्लास्टिक बोरियों में गांजा रखा था। पहले इन लोगों ने ट्रक में रखे आलू को अनलोड किया और डाला के नीचे के हिस्से पर गांजा रख दिया, जिसकी मात्रा 1505 किलो थी। यह लोग सोनपुर, बरगढ़, भटनी, सरिया, बरमकेला, चंद्रपुर, शिवरीनारायण, बिलासपुर, रतनपुर, कारी आम घाट से होते हुए पांचवें आरोपी रमेश राठौर के यहां आ रहे थे। आरोपी राठौर के द्वारा यह गांजा विभिन्न स्थानों में खपाया जाना था।

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग की और उन्होंने इस बारे में पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी को भी सूचना दी। कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय एवं रामगोपाल करियारे, एसडीओपी अशोक वाडगांवकर, थाना गौरेला के प्रभारी युवराज तिवारी, पेंड्रा थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, आरक्षक कौशलेंद्र बघेल, रवि त्रिपाठी, दीपक पांडे, राम लाल खुराना, मोहन श्याम, नरेश केवर्त, घनश्याम आडिल, आशीष चंद्रनाहू,  राजेश भारद्वाज, विवेक नागवार, हेम सिंह ध्रुव, लक्ष्मी नारायण एवं श्याम चंद्र प्रताप सिंह की विशेष भूमिका रही।

 


अन्य पोस्ट