कोण्डागांव

कुंएमारी मार्ग में एक बार फिर नक्सलियों ने लगाये बैनर
17-Feb-2023 9:22 PM
कुंएमारी मार्ग में एक बार फिर नक्सलियों ने लगाये बैनर

पुलिस ने बैनर उतार कर किया जब्त, जांच में जुटी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 17 फरवरी।
चुनावी समय नजदीक आते ही केशकाल के सूदूरवर्ती ग्राम कुंएमारी व आसपास के क्षेत्र में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। 

शुक्रवार की सुबह कुंएमारी एरिया कमेटी के नक्सलियों ने ग्राम बावनीमारी के समीप बैनर-पोस्टर लगाया है। इस बैनर में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करने, पुलिस भर्ती व मुखबिरी का विरोध करने, शासकीय बैठकों में ग्रामीणों को शामिल न होने समेत अन्य बातों का उल्लेख किया गया है। फिलहाल पुलिस ने बैनर उतार लिया है, अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। 

ज्ञात हो कि कुंएमारी व आसपास का क्षेत्र कुछ वर्षों पूर्व तक नक्सलियों का गढ़ माना जाता था। समय-समय पर इस क्षेत्र में नक्सली घटनाओं को अंजाम देते रहते थे। लेकिन कुंएमारी में सीएएफ कैम्प के स्थापित होने के बाद से नक्सली सम्बंधित गतिविधियों पर लगभग अंकुश लग गया था। लेकिन एक बार फिर बैनर लगाकर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का अहसास दिलाया है। 

इसकी पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल ने बताया कि बैनर लगने की सूचना मिलते ही बीडीएस की टीम को मौके पर भेजकर सुरक्षित रूप से बैनर उतरवा लिया है। फिलहाल आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट