अंतरराष्ट्रीय

mod
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने सुझाव दिया है कि ब्रिटेन ग़ज़ा में हवाई मार्ग से सहायता पहुंचाने में भूमिका निभाएगा.
इससे पहले एक तिहाई से ज़्यादा सांसदों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें सरकार से फ़लस्तीन को राष्ट्र की मान्यता देने की अपील की गई है.
इसराइल ने शुक्रवार को कहा है कि वह कुछ देशों को आने वाले दिनों में ग़ज़ा में सहायता सामग्री गिराने की अनुमति दे सकता है.
प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने द मिरर में लिखा, "इसराइल की ओर से ग़ज़ा में मदद के लिए देशों को एयरड्रॉप की अनुमति देने की ख़बर बहुत देर से आई है, लेकिन हम इस मार्ग के ज़रिए सहायता पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे."
पीएम किएर स्टार्मर ने यह भी कहा कि उन बच्चों को इलाज के लिए ब्रिटेन लाने के प्रयास को "तेज़ी से और तुरंत" बढ़ाया जा रहा है, जिन्हें गंभीर चिकित्सीय मदद की ज़रूरत है. (bbc.com/hindi)