अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने फिर दोहराई भारत के साथ सीज़फ़ायर में अमेरिका की भूमिका की बात
26-Jul-2025 8:44 AM
पाकिस्तान ने फिर दोहराई भारत के साथ सीज़फ़ायर में अमेरिका की भूमिका की बात

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक़ डार ने वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाक़ात की है.

इस दौरान विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष का भी ज़िक्र किया.

डार ने कहा, "अमेरिका और अन्य मित्र देशों ने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध विराम कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है."

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति है और शांति चाहता है.

उन्होंने आरोप लगाया कि 'भारत दुनिया को गुमराह करने और पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए दहशतगर्दी का सहारा लेता है.'

विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक़ डार ने कहा, "हम पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध विराम कराने में मदद करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप, विदेश मंत्री रुबियो और उनकी टीम के आभारी हैं."

साथ ही उन्होंने कहा है कि 'पाकिस्तान अपने किसी भी पड़ोसी के साथ संघर्ष नहीं चाहता.'

वहीं भारत कई बार इन दावों को ख़ारिज करते हुए कह चुका है कि पाकिस्तान की ओर से पहले युद्ध विराम की मांग के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष रुका था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट