अंतरराष्ट्रीय

यूरोपीय देशों के नेताओं से मिलने के बाद ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के बारे में ये कहा
03-Mar-2025 8:42 AM
यूरोपीय देशों के नेताओं से मिलने के बाद ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के बारे में ये कहा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि हालिया घटना के बाद उन्हें यूरोप से स्पष्ट समर्थन मिला है.

ज़ेलेंस्की ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि कुछ ज़्यादा एकजुटता के साथ, सहयोग करने की कुछ ज़्यादा इच्छा के साथ उन्हें यूरोप का समर्थन मिल रहा है.

उन्होंने लिखा है, “हर कोई हक़ीक़त में शांति हासिल करने के मुद्दे पर एकजुट है, हमें वास्तविक सुरक्षा गारंटी चाहिए. यही पूरे यूरोप की मांग है.”

“ज़ाहिर तौर पर हम अमेरिका की अहमियत समझते हैं और हम अमेरिका से मिले हर मदद के लिए उनके आभारी हैं. कोई ऐसा दिन नहीं गुज़रा जब हमनें उनका आभार व्यक्त नहीं किया है.”

इससे पहले रविवार को लंदन में यूक्रेन में जंग को लेकर कई यूरोपीय देशों के नेताओं की बैठक हुई थी, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की भी मौजूद थे.

बीबीसी के एक सवाल के जवाब में ज़ेलेंस्की ने कहा, “मैं अब भी अमेरिका के साथ खनिज समझौता करने को तैयार हूं लेकिन हमारी शर्त यही है कि यूक्रेन की स्थिति के बारे में सुना जाए.”

दरअसल ज़ेलेंस्की खनिज समझौते के बदले अमेरिका से यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी चाहते हैं.

पिछले सप्ताह शुक्रवार को ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति भवन में तीखी बहस हो गई थी. इस बहस में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी ज़ेलेंस्की पर काफ़ी हमले किए थे.

इस बहस के बाद यूरोप के कई देशों ने खुलकर यूक्रेन का समर्थन किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट