अंतरराष्ट्रीय

बीजिंग पहुंचे एलन मस्क चीन से क्यों मांग रहे हैं ये अहम डेटा
29-Apr-2024 9:44 AM
बीजिंग पहुंचे एलन मस्क चीन से क्यों मांग रहे हैं ये अहम डेटा

अरबपति कारोबारी एलन मस्क इस समय चीन की राजधानी बीजिंग में हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक़ मस्क चीन के अधिकारियों को ड्राइविंग डेटा को वैश्विक इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे.

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने चीन में ड्राइविंग डेटा को स्थानीय स्तर पर इकट्ठा किया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ टेस्ला चाहती है कि ये डेटा उसे वैश्विक स्तर पर उपलब्ध हो और वो इसके ज़रिए अपनी स्वचलित कारों के एल्गॉरिथिम को ट्रेन करे.

विश्लेषकों के मुताबिक़ चीन में गाड़ी चलाने की जटिल परिस्थितियां स्वचलित गाड़ियों के एल्गॉरिथिम को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं.

लेकिन एलन मस्क चीन से इस डेटा को ऐसे समय में मांग रहे हैं जब अमेरिका में सरकार टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस पर टिकटॉक को बेचने के लिए दबाव बना रही है.

अमेरिकी सरकार ने आशंका ज़ाहिर की है कि टिकटॉक के ज़रिए चीन, अमेरिकी लोगों की निजी जानकारियों का इस्तेमाल कर सकता है.

दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टेस्ला इस समय प्रतिद्वंदिता का सामना कर रही है.

रिपोर्टों के मुताबिक़ टेस्ला अपने कुल कर्मचारियों में दस प्रतिशत की कमी करने जा रही है. इसकी एक वजह गाड़ियों की कम बिक्री को भी माना जा रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट