गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 3 जून। वित्त मंत्री ओपी चौधरी के 2 जून को जन्मदिवस के अवसर पर युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन अपने समर्थकों व क्षेत्रवासियों को लेकर श्री चौधरी के रायगढ़ स्थित गृह ग्राम पहुंचे और श्री चौधरी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बड़ी संख्या में लोगों को इतनी दूर आया देखकर श्री चौधरी काफी खुश हुए। उन्होंने अपने जन्मदिवस को यादगार बनाने और शुभकामनाएं देने के लिए सभी को हृदय से धन्यवाद दिया।
साथ ही अपने अनुज किशोर को उसके जनहितैषी कार्यों के लिए बधाई देते लगातार आगे बढ़ते रहने का शुभाशीष दिया। श्री चौधरी के साथ किशोर का उस समय से व्यक्तिगत संबंध है, जब श्री चौधरी कलेक्टर थे ।
रायपुर कलेक्टर रहने के दौरान श्री चौधरी जब भी नवापारा आते तो किशोर के निवास जरूर पहुंचते थे। नौकरी से त्यागपत्र देकर श्री चौधरी के राजनीति में आने से लेकर आज तक किशोर का श्री चौधरी के साथ वह अपनत्व बरकरार है। इस दौरान श्री चौधरी के दोनों विधानसभा चुनाव में किशोर अपनी टीम के साथ उनके चुनावी क्षेत्र में लगातार उनके जनसंपर्क में जुटे रहे।