गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 जून। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अभनपुर क्षेत्र के अंतर्गत चार शासकीय महाविद्यालयों में मनोनीत अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। जिसमें नवापारा (तर्री) स्थित कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय में नवापारा वार्ड क्र. 14 की पार्षद जीना निषाद को महाविद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि नवापारा वार्ड क्र. 14 की पार्षद लोमेश्वरी साहू को कन्या महाविद्यालय नवापारा का अध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार काव्योपाध्याय हीरालाल शासकीय महाविद्यालय अभनपुर के लिए मीना धनेश्वर साहू एवं नवीन शासकीय महाविद्यालय ग्राम तामासिवनी के लिए विवेक अनिल कुमार तिवारी को प्रबंधन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
उक्त मनोनयन जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने विधायक इंद्रकुमार साहू के अनुशंसा पर की है। आदेश के अनुसार इनका कार्यकाल दो शैक्षणिक सत्र 2025-26 एवं 2026-27 के लिए महाविद्यालयों में महाविद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के रूप में रहेगा। इन सभी ने अपने मनोनयन पर प्रभारी मंत्री एवं अभनपुर विधायक इंद्रकुमार का वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, भाजपा पार्षद एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।