गरियाबंद

साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह का जन्मदिन मनाया गया
03-Jun-2025 4:21 PM
साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह का जन्मदिन मनाया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 3 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश कार्यालय टिकरापारा रायपुर में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्हें समाज के प्रकाश स्तंभ, लोकप्रिय मार्गदर्शक जैसी उपाधियों से नवाज़ा गया। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक लीलाराम साहू ने उनके कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समाज को दिशा के साथ-साथ गति भी दी है। श्री साहू ने शिक्षित, संगठित और स्वाभिमानी साहू समाज के सपने को दोहराया और युवाओं से संस्कार, सेवा और संगठन के मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक संदीप साहू, युवा नेता अमित साहू, प्रदेश साहू संघ (आईटी सेल) के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. लीलाराम साहू, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पवन साहू, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शीलू साहू, सत्य प्रकाश साहू, संभाग अध्यक्ष प्रफुल्ल साहू, दिलीप साहू, रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के सहसचिव मुकेश साहू सहित बड़ी संख्या में प्रदेश साहू संघ के प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, समाज के शुभचिंतक एवं पदाधिकारी ने बधाई दी।


अन्य पोस्ट