गरियाबंद

राज्यपाल से सम्मानित होने पर रोमन को दी बधाई
02-Jun-2025 7:25 PM
राज्यपाल से सम्मानित होने पर रोमन को दी बधाई

नवापारा-राजिम, 2 जून। छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमन डेका के हाथों शिक्षक रोमनलाल साहू सम्मानित हुए। उन्हें यह सम्मान स्काउट गाइड के क्षेत्र में दीर्घकालिक सेवा के लिए दी गई।

रोमनलाल के सम्मानित होने पर भामाशाह साहू सद्भाव समिति पंजीकृत स्वयंसेवी संस्था ने उनके निवास पहुंचकर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है। समिति ने बताया कि रोमनलाल की इस उपलब्धि पर अंचल में हर्ष व्याप्त है। वे सेवा काल के बाद में भी सतत सक्रियता सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है उनकी उपलब्धि पर हम सभी लोग गौरवान्वित है।


अन्य पोस्ट