गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 9 मई। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद के व्याख्याता संजय कुमार श्रीवास्तव की सेवा पूर्ण होने पर प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों की मौजूदगी में गरिमामई विदाई दी गई।
संजय कुमार श्रीवास्तव का जन्म नयापारा - राजिम ने 24 अप्रैल1963 को हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा तथा हाइस्कूल की शिक्षा इन्होंने हरिहर स्कूल/विद्यालय नयापारा - राजिम से प्राप्त की।
रायपुर के विज्ञान महाविद्यालय से एमएससी किया तथा टीबीएस विद्या निकेतन नयापारा - राजिम में बतौर शिक्षक प्रथम नियुक्ति पाई। 07/02/1994 को यूडीटी के रूप में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुरा में नियुक्त हुए, और 2009 में व्याख्याता के पद पर पदोन्नत हुए।
18/08/2016 को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में स्थानांतरित होकर वहां पदस्थ हुएं, 30/04/2025 को शासकीय सेवा से सेवानिवृत हुए। वे हसमुख, मिलनसार, कर्तव्यनिष्ठ और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।
विदाई समारोह में प्राचार्य वंदना पांडे, शिक्षक रघुनाथ साहू, महेश्वर माथुर, गिरिवर, रविशंकर पटेल, विद्या ठाकुर, पूनम शर्मा, शिवानी सिंह, राजकुमार सिन्हा, किरण सारथी, मथुरा प्रसाद सहित सभी मौजूद थे।सभी ने उनको अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी।