धमतरी

शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल उन्नयन के रास्ते ही होगा बेहतर कल का निर्माण-चन्द्राकर
15-Sep-2025 2:45 PM
शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल उन्नयन के रास्ते ही होगा बेहतर कल का निर्माण-चन्द्राकर

कबड्डी स्पर्धा में शामिल हुए विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 15 सितंबर। गौरव ग्राम चन्द्रसुर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक अजय चन्द्राकर ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही युवा पीढ़ी को गांव का गौरवशाली इतिहास बताते हुए नशापान और जुआ-सट्टा से दूर रहने की समझाईश दी।

कुरुद विधानसभा के अंतिम भाग में स्थित सेनानी ग्राम चन्द्रसुर में ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित खेल स्पर्धा में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए विधायक अजय चन्द्राकर ने बताया कि इस गाँव की पावन धरा पर पंडित सुन्दर लाल शर्मा जैसी महान विभूति ने जन्म लिया था। जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेकर देश की आजादी में अहम भूमिका अदा की। महात्मा गॉंधी ने अपनी किताब में इस बात का उल्लेख कर पंडित जी से प्रेरणा पाने की बात कही है।  श्री चन्द्राकर ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं ऐसे महान क्रांतिकारी के जन्मभूमि में खड़ा हूँ। युवा पीढ़ी को उनके आदर्श पर चलते हुए नशापान और जुआ-सट्टा से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए। मुख्यअतिथि ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों से कहा कि युवाओं की भूमिका सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक गतिविधियों में सदैव अग्रणी रहे। उन्होंने युवा वर्ग में बढ़ती नशाखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए इससे बचने की सलाह दी। साथ ही कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल उन्नयन के रास्ते से ही हम बेहतर कल का निर्माण कर सकते हैं। विधायक ने आयोजन समिति को खेल को बढ़ावा देने के लिए इस प्रयास के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, पूर्व अध्यक्ष श्याम साहू, जनपद सदस्य राजेश साहू, मूलचंद साहू, सरपंच पोखराज साहू, मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह राजपूत, होरीलाल साहू, खिलेश साहू,भूपेंद्र सिन्हा, पुनाराम साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट