दन्तेवाड़ा

राष्ट्रीय एकता दिवस पर किया जागरूक
28-Oct-2025 10:00 PM
राष्ट्रीय एकता दिवस पर किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 28 अक्टूबर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शिक्षा नगरी जावंगा में दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि चैतराम अटामी द्वारा मां दंतेश्वरी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया।

विधायक ने अपने संबोधन में सायबर अपराधों को बड़ी चुनौती निरूपित किया। उक्त समस्या से बचाव हेतु सतर्कता को महत्वपूर्ण बताया।पुलिस के अफसरों नें सायबर क्राइम से बचाव, यातायात नियमों का पालन और नशा मुक्ति एवं स्वस्थ जीवन का संदेश दिया।जागरूकता ही इससे बचाव का सबसे सशक्त माध्यम है।

उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी, फेक लिंक, ओटीपी साझा करने और फिशिंग जैसे खतरों के प्रति सचेत करते हुए सुरक्षित डिजिटल जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी। पुलिस अफसर द्वारा सार - संबोधन में कहा गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट का कोई विकल्प नहीं, यह जीवन रक्षा की ढाल है।

नशे से दूरी, सफलता की पहली सीढ़ी है। खेल, शिक्षा और अनुशासन ही युवा शक्ति की असली पहचान हैं। विद्यार्थियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साइबर अपराध से बचाव, ट्रैफिक नियम एवं नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया गया।

प्रश्नोत्तरी - पुरस्कार से बच्चे खुश

बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया?। उक्त प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियोंको पुरस्कार प्रदान किया गया। इनमें उन्हें कॉलोलेट्स एवं मिठाई दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री चैतराम अटामी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रजनीश सुराना, सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष श्री बोमड़ा कवासी, तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष सुराना प्रमुख रूप से मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदित पुष्कर के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी बारसूर, श्री गोविंद दीवान और सायबर सेल प्रभारी डीएसपी ठाकुर गौरव सिंह के पर्यवेक्षण में किया गया।

इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी, शिक्षकगण, विद्यालय प्राचार्य, सैकड़ों विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक स्वर में ‘एकता में शक्ति है’ का उद्घोष करते हुए राष्ट्र की अखंडता, एकता और भाईचारे की शपथ ली।


अन्य पोस्ट