दन्तेवाड़ा

घर से सोने के सिक्क-जेवर चोरी, आरोपी गिरफ्तार
25-Oct-2025 10:45 PM
घर से सोने के सिक्क-जेवर चोरी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा,  25 अक्टूबर। दंतेवाड़ा के पुलिस थाना किरंदुल अंतर्गत रथयात्रा के दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा सोने के सिक्के 4 नग और  चेन पार कर दी गई थी। पुलिस ने एक आरोपी को बृहस्पतिवार को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया।

 चोरी की घटना किरंदुल में रथ यात्रा की अवसर पर विगत 26 जून को हुई थी। उक्त दिवस शाम को 7.30 से 8.30 बजे के मध्य घर के खिडक़ी के राड को मोडक़र घर अंदर घुसकर सोने के सिक्के व सोने के आभूषण चोरी किए गए थे। घटना की रिपोर्ट प्रार्थी एम भगवती बाबू द्वारा दर्ज करवाई गई । इस पर थाना किरन्दुल में धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस पंजीबद्ध किया।

 थाना प्रभारी किरदुल संजय यादव के नेतृत्व में आरोपियों की पता तलाश हेतु गांव एवं आसपास मुखबिर लगाये गए। अज्ञात आरोपियों की पता तलाश दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोने के सिक्के बेचने का प्रयास कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु टीम दंतेवाड़ा पहुंचकर संदिग्ध किशन सोना उर्फ क्राईम निवासी, रेल्वे कॉलोनी दंतेवाड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने दोस्त साथ किरन्दुल में रथयात्रा के दिन सोने के आभूषण और सिक्के चोरी करना स्वीकार किया। जिसे बेचने के लिये अपने पास छिपाकर रखना व खरीददार की तलाश करना कबूल किया।

आरोपी से  सोने के 4 सिक्के व एक सोने की चेन बरामद कर जब्त कर बृहस्पतिवार को हिरासत में लिया गया। इसके उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट