दन्तेवाड़ा
45 बरस से चल रही है भक्ति की अखंड परंपरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 24 अक्टूबर। बचेली नगर के न्यू मार्केट स्थित हनुमान मंदिर के समीप सार्वजनिक काली पूजा समिति द्वारा आयोजित काली पूजा के चौथे दिन गुरुवार को उत्साह के साथ महाभंडारा का आयोजन किया गया।
नगर के एनएमडीसी क्षेत्र लाल मैदान में माँ काली की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिदिन प्रात: एवं सायं काल विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। नगर के सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन पूजा स्थल पहुँचकर माँ काली के दर्शन कर आशीर्वाद लिये और भंडारे के प्रसाद ग्रहण किये। भक्तों ने माँ काली से नगर की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।
यह काली पूजा लगातार 45 वर्षों से श्रद्धा, सामूहिकता और भाईचारे की मिसाल बनकर हर वर्ष आयोजित की जाती है। पूजा के दौरान सुबह नारियल एवं बूंदी प्रसाद और सायंकाल खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाता रहा। भक्तिमय गीतों व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा। इस आयोजन की सबसे विशेष बात यह है कि इसमें सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिल-जुलकर हिस्सा लेते हैं, जिससे बचेली में सामाजिक सौहार्द का सुंदर संदेश प्रसारित होता है।
पूजा समिति के सदस्यों में रघु दत्ता, संजीव साव, सलीम रज़ा उस्मानी, संतोष दुबे, कमलेश दुबे, नागेन्द्र सिंह, भरत शर्मा सहित व्यापारियो व अन्य सहयोगियों ने माँ काली पूजा के शुभारंभ से लेकर महाभंडारे तक उल्लेखनीय भूमिका निभाई।


