दन्तेवाड़ा

स्वच्छता दीदियों को दी कानूनी जानकारी
15-Oct-2025 9:05 PM
स्वच्छता दीदियों को दी कानूनी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/ किरंदुल, 15 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दंतेवाड़ा के निर्देशानुसार नालशा आशा योजना के तहत पैरालीगल वॉलंटियर रीता चौहान (पीएलवी) द्वारा 14 अक्टूबर को  नगर पालिका परिषद में कार्यरत स्वच्छता दीदियों को विधिक जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर रीता चौहान ने स्वच्छता दीदियों को बताया कि नाल्सा आशा योजना का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर महिलाओं को उनके अधिकारों और विधिक सहायता के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि यदि किसी महिला को घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर उत्पीडऩ या किसी अन्य कानूनी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकती है। इसमें सहायक राजस्व निरीक्षक गौरीशंकर तिवारी, मनीषा ठाकुर, नागेश चौरे एवं स्वच्छता दीदी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दीदियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और विधिक सेवा से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका समाधान पैरालीगल वॉलंटियर द्वारा किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों को विधिक अधिकारों के प्रति सजग करना और उन्हें न्याय तक पहुँचाने में सहायता प्रदान करना था।


अन्य पोस्ट