दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 14 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से हजारों नारी शक्ति को सुविधा मिल सकेगी। केंद्र सरकार द्वारा नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
इस निर्णय से जिले की हजारों के जीवन में स्वच्छ ऊर्जा और स्वास्थ्य का नया उजाला फैलेगा। उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को लकड़ी
के धुएं से मुक्ति और स्वच्छ रसोई का वातावरण मिलेगा। पात्र हितग्राही योजना का लाभ लेने हेतु 31 अक्टूबर तक अपने-अपने ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय के सचिव, सरपंच, पार्षद अथवा निकटस्थ गैस एजेंसी में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने के बाद गैस एजेंसी द्वारा पात्र हितग्राहियों का परीक्षण कर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (ई-केवाईसी) के माध्यम से उज्ज्वला गैस कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।
इस योजना हेतु समस्त एपीएल राशन कार्डधारी परिवार, आयकरदाता परिवार, शासकीय कर्मचारी परिवार, जिन परिवारों को पूर्व में सामान्य या उज्ज्वला गैस कनेक्शन जारी किया जा चुका है, 30 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल के मकान के स्वामी परिवार, तीन या चार पहिया वाहन स्वामी तथा 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि एवं सिंचाई उपकरण वाले परिवार इस योजना से वंचित रहेंगे।
इसके अलावा आवश्यक दस्तावेज बीपीएल राशन कार्ड, परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों का आधार कार्ड और और महिला मुखिया का बैंक पासबुक शामिल है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से जिले में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा व आने वाले वर्षों में समाज के विकास का आधार बनेगा। भारत सरकार के इस निर्णय से जिले में नारी शक्ति के जीवन स्तर में सुधार होगा। वहीं पर्यावरण भी प्रदूषण मुक्त होगा।


