दन्तेवाड़ा
धूल के गुबार से नगरवासी हलाकान
09-Oct-2025 3:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 9 अक्टूबर। जिला मुख्यालय से होकर भारी वाहनों का आवागमन नगरवासियों हेतु परेशानी का कारण बन गया है। उल्लेखनीय है कि भारी वाहन वाहनों का आवागमन जिला अस्पताल रोड से हो रहा है।
इस दौरान वाहनों के आवागमन से बड़ी मात्रा में धूल उड़ती है। इसके फलस्वरुप स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उक्त सडक़ के सेम ऐप समीप दुकान संचालित करने वाले व्यापारियों को धूल से बड़ी समस्या हो रही है। व्यापारियों ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि वाहनों की तेज गति से धूल का गुबार दुकानों के अंदर तक प्रवेश कर जाता है। जिससे उन्हें शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगरवासियों द्वारा इस समस्या के समाधान हेतु नगर पालिका प्रबंधन से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


