दन्तेवाड़ा

कारली में बना आकर्षक स्वागत द्वार
06-Oct-2025 4:01 PM
कारली में बना आकर्षक स्वागत द्वार

दंतेवाड़ा, 6 अक्टूबर। जिला प्रशासन द्वारा जिले मैं अपूर्ण कार्यों को तत्परतापूर्वक संचालित कराया जा रहा है। जिससे सार्वजनिक संपत्तियों का लाभ जनता को मिल सके। राष्ट्रीय राजमार्ग 163 - ए अंतर्गत दंतेवाड़ा - गीदम सडक़ के दौरान कारली में स्वागत द्वार निर्माण अंतिम दौर में है, उक्त द्वार का कार्य पूर्णता की ओर है। इस प्रशासन के निर्देशन में आकर्षक स्वरूप दिया गया है। जिससे इस मार्ग से आवागमन करने वाले मुसाफिरों का ध्यान खींच रहा है। उल्लेखनीय है कि उक्त निर्माण कार्य लंबे समय से अपूर्ण था।


अन्य पोस्ट