दन्तेवाड़ा

डेंगू दिवस पर दी जानकारी
17-May-2025 10:58 PM
डेंगू दिवस पर दी जानकारी

दंतेवाड़ा, 17 मई। मुख्य चिकित्सा - स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके के मार्गदर्शन एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. देश दीपक की मौजूदगी में शुक्रवार को डेंगू दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को डेंगू के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. देश दीपक ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि डेंगू मच्छरों से फैलने वाला एक गंभीर रोग है, लेकिन थोड़ी सी सतर्कता और स्वच्छता अपनाकर इससे प्रभावी रूप से बचा जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों और आस पास जल जमाव न होने दें, पानी की टंकियों को ढंक कर रखें तथा सप्ताह में कम से कम एक दिन टंकी की सफाई अवश्य करें।

जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई और बैनर, पोस्टर एवं होर्डिंग के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई। मलेरिया अधिकारी ने बताया कि यदि किसी को बुखार, सिर दर्द या शरीर पर लाल चकत्ते जैसे लक्षण नजर आएं तो तुरंत चिकित्सीय सलाह लें और इलाज शुरू कराएं।

कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय को यह संदेश दिया गया कि डेंगू से बचाव सामूहिक प्रयासों और व्यक्तिगत स्वच्छता से ही संभव है।

 इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भुवन विजय कुर्रे, जिला मीडिया अधिकारी बी. एस. नेताम, विकासखंड प्रबंधक जीवन नाग, मलेरिया सलाहकार संजय मरावी, भूपेंद्र साहू (मलेरिया शाखा), एमटीएस पारसमणि, मितानिन प्रशिक्षक और मितानिनें भी मौजूद थीं।


अन्य पोस्ट