दन्तेवाड़ा

रनअप रही प्लेबैक सिंगर सायली काम्बले ने भी आवाज का जादू बिखेरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 मई। इंडियन ऑयडल व सारेगामापा विनर नाचिकेत लेले एवं इंडियन ऑयडल विनर व प्लैबैक सिंगर ज्योत्सना व रनर अप रही सायली काम्बले ने दंतेवाड़ा जिला के लौह नगरी बचेली में अपनी खूबरसूत आवाज का जादू बिखेर दिया। तीनों ने अपनी आवाज़ से लौह नगरी बचेली वासियों को मंत्रमुग्ध किया, साथ ही गानों पर झूमने पर मजबूर किया।
दरअसल 14 मई, बुधवार को हॉकी मैदान में एनएमडीसी बचेली परियोजना के द्वारा संध्या संगीत का आयोजन किया गया था। जिसमें जाने-माने सिंगर नचिकेत, ज्योत्सना एवं सायली ने शिरकत की थी। कई हिट गाने से अपने फैंस को आकर्षित किया।
बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु द्वारा दीप प्रज्जवलन कर इस संध्या संगीत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गौरतलब है कि एनएमडीसी की स्थापना दिवस के अवसर पर यह आयोजन किया गया, जो किसी कारण पूर्व में नहीं हो पाया था, अब किया गया।
इस दौरान तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता वेंकटश्वर्लु, खनन महाप्रबंधक शिवा कुमार, जी गोगई, रवि नारायण, धर्मराज समेत परियेाजना के सभी विभागाध्यक्ष, सीआईएसएफ कमाडेंट आशीष कुमार, थाना प्रभारी मधुनाथ धु्रव, एनएमडीसी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी व नगर के आम जनता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में आये तीनों सिंगर व उनकी टीम का एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा बस्तर ऑर्ट स्मृति चिंह व शॉल के साथ सम्मानित किया गया।